श्री राम भक्त हनुमान भजन

जय जय जय हनुमान की Lyrics

जय जय जय हनुमान की
जय जय कृपानिधान की

पावन नाम तू जपले मनवा
दया करेंगे रामजी जीवन तेरा
बन जायेगा मिलेंगे श्री हनुमान जी

राम लक्ष्मण वन-वन भटके
मिले उन्हें तुम ब्राह्मण बनके
श्री हरी की पहचान किये थे
काँधे पर बैठा के चले थे

मेल कराए सुग्रीव जी से
लंका विजय प्रस्थान की
जय जय जय हनुमान की...

सागर लाँघ के लंका ढाये
राम संदेशा सिया को सुनाये
ब्रह्म शक्ती में आप बंधे थे
पूँछ जली तो शत्रु हँसे थे

स्वर्ण की लंका राख बना दी
बोलके जय सिया राम की
जय जय जय हनुमान की..

श्रद्धा भक्ति क्या होती है
भक्तजनों को सिखलाये थे
रोम-रोम में रामजी रहते
ह्रदय चीर के दिखलाये थे

जय शिव के अवतार प्रभु जी
राम भक्त हनुमान जी




*********************************************


जय जय हनुमान बजरबंका

जय जय जय जय हनुमान बजरबंका
कौन तेरी माता कौन पिता है रामा
किसने तुम्हरो नाम रखो रे हनुमान

अंजनी मेरी माता पवन पिता हैं रामा
उन्होंने ही नाम रखा रे हनुमान
अस्सी गज को लंगोट सिलाया रे रामा
उसे भी खींच करो रे फेंटा

सवा रे मन का रोट बनाया रामा
उसे भी मीड़ किया रे फांका

******************************


लहर लहर लहराये रे

लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंगबली का
इस झंडे को हाथ में लेकर
सीता का पता लगाए रे
झंडा बजरंगबली का

इस झंडे को हाथ में लेकर
जीवन बूटी लाये रे 
झंडा बजरंगबली का

इस झंडे को हाथ में लेकर
लक्ष्मण के प्राण बचाये रे
झंडा बजरंगबली का

इस झंडे को हाथ में लेकर
लंका में आग लगाए रे
झंडा बजरंगबली का

इस झंडे को हाथ में लेकर
रावण का मान घटाए रे
झंडा बजरंगबली का

इस झंडे को हाथ में लेकर
रामजी का को हैं जिताये रे
झंडा बजरंगबली का

*******************************

बड़े बलि महान बलि

बड़े बलि महान बलि वीरवर बलि
डंका तुम्हारे नाम का बजता गली-गली

बलि बलि बलि बलि ऐ असुर अंगबलि
सदा तुम्हारी जय हो बजरंगबली

भगवान रामचंद्र की भक्ति तुम्हे मिली
दुश्मन की तोड़ देते हो गिन-गिन के तुम नली

रणभूमि में जिस वक़्त गदा आपकी चली
रावण के दाल में मच गई उस वक़्त खलबली

सुनकर दहाड़ मेरे बजरंग वीर की मेरे बजरंगवीर की
आकाश डोल उठा और ये ज़मीं हिली
बोलो बजरंगबली की जय

ताकत तुम्हारी दुनिया में सचमुच है बेमिसाल
सूरज को निगल डाले तुम अंजनी के लाल

आँखें मिलाये तुमसे भला किसकी है मजाल
डरता तुम्हारे नाम को सुन करके स्वयं काल

जहां भी चरण रख दिए तुमने जनार में
वो छुप गया जाकर के फ़ौरन पाताल में

लंका जला के तुमने पलभर में राख की
रावण के दिल की फिर तो मुरझा गई कली
बोलो बजरंगबली की जय





Post a Comment

2 Comments

  1. बहुत अच्छे भजन सांग धन्यवाद हमारे साथ साझा करने के लिए ☺

    ReplyDelete
    Replies
    1. thankyou aise he bhajan lyrics padhne ke liye visit karte rahe

      Delete