टूटी हड्डी जोड़ने का आयुर्वेदिक रामबाण उपचार ( Bone Fracture Treatment ) In Hindi

हड्डी ना जुड़ने पर  करें ये उपचार 



Bone Fracture Treatment ) In Hindi


हड्डी हमारे शरीर में एक अहम् हिस्सा होती है।  हड्डियों का लचीलापन कम होने की वजह से या फिर हड्डी में चोट लगने की वजह से हड्डी फ्रैक्चर हो जाती है। 

बच्चों की हड्डी खिसकने और फ्रैक्चर होने की संभावना अधिक होती है। क्यूंकि छोटे बच्चों की हड्डियां बड़ों के मुकाबले नाज़ुक होती हैं।

जिस कारण  इस लेख में हम टूटी हड्डियों का इलाज के घरेलू तरीके, नुस्खे और दवा के बारे में जानेंगे,कभी कभी ऐसा होता है की टूटी हुई हड्डी जुड़ने का नाम ही नहीं लेती चाहे ६ महीने या साल भर भी आपने प्लास्टर क्यों न लगाए रखा हो।

तो ऐसे में आदमी सोचता है की हड्डी को जोड़ने का तो एकमात्र साधन ये प्लास्टर ही था।

अब इससे भी हड्डी नहीं जुड़ रही तो क्या किया जाये आज हम आपको ऐसा नुस्खा बताते हैं।

जिसको इस्तेमाल करने से आपकी हड्डी 99 % जुड़ जाएगी तो पढ़ते रहिये इस पोस्ट को। 

 Bone Fracture Treatment In Hindi उपचार

100 ग्राम अनबुझा चूना किसी मिटटी के बर्तन में 2 ली०  पानी डालकर रख दें।

चूना उबलने लगेगा और कुछ देर में शांत हो जायेगा, दूसरे दिन ऊपर के पानी को निथार लें यही निथरा हुआ साफ़ पानी सुधा जल है।

हड़जोड़ जिसे अस्थिशृंगार भी कहते हैं, यह एक बेल होती है देखने में ऐसी लगती है मानो हमारे हाथ की उँगलियों को देखकर ये औषधी बनाई गई है हड़जोड़ को सुखाकर चूर्ण बना लें l  फिर छान लें।

और इस चूर्ण में से करीब दो  चुटकी की मात्रा में लेकर मुनक्के में भर लें।  दिन में 2 बार सुबह शाम पानी के साथ निगल लें। 


  • नोट - चूर्ण मुँह में ना लगने पाए वरना मुँह में छाले भी हो सकते हैं। 
  • लाक्षादि गुगलु १ गोली 
  • आभा गुगलु १ गोली 

दिन में 3 बार 2-2  चम्मच सुधा जल के साथ लें 
बस १५ दिन  ही काफी हैं जो भी कोई इस औषधि का प्रयोग करेगा वो आयुर्वेद की प्रसंसा करे बिना नहीं रह पायेगा। 

Post a Comment

1 Comments