गणपति राखो मेरी लाज - Lyrics
गणपति राखो मेरी लाज गणपति राखो मेरी लाज
पुरन कीजे मेरे काज पूरन कीजे मेरे काज
तू भक्तों का प्यारा है सबका पालनहारा है
भयहारी दुखहारी तू करता मूषक सवारी तू
तू ही विघ्न-विनाशक है दीनजनों का रक्षक है
तेरा ही हम नाम जपें तुझको हम प्रणाम करें
सदा रहे खुशहाल गणपति लाल जो प्रथमें तुम्हे ध्यावे
गोरी पुत्र प्यारे जगत से न्यारे वो तुझसे सबकुछ पावे
तेरी दया का में मोहताज तेरी दया का में मोहताज
गणपति राखो मेरी लाज गणपति राखो मेरी लाज
गणपति राखो मेरी लाज गणपति राखो मेरी लाज
हे सम्भु के लाल प्रभु किरपाल में आया शरण तिहारी
विनती सुनलो मेरी आज विनती सुनलो मेरी आज
गणपति राखो मेरी लाज गणपति राखो मेरी लाज
गणपति राखो मेरी लाज गणपति राखो मेरी लाज
शिव भजन Lyrics : कर दो मेरा भी उद्धार
कर दो मेरा भी उद्धार मेरे नीलकंठ दातार
चलके आया तेरे द्धार में चलके आया तेरे द्वार
विजय रामजी को दी रावण को तूने लंका दी
कहके तथास्तु भस्मासुर की पूरन सब इच्छा की
देरी कर दी क्यूं इस बार मेरे नीलकंठ दातार
चलके आया तेरे द्धार में चलके आया तेरे द्वार
कर दो मेरा भी उद्धार मेरे नीलकंठ दातार
दुःख के विष सब हर लो मेरे हलाहल पीने
सबको सुख बांटके देते बाबा काशी वाले
सुनलो मेरी करुण पुकार मेरे नीलकंठ दातार
चलके आया तेरे द्धार में चलके आया तेरे द्वार
कर दो मेरा भी उद्धार मेरे नीलकंठ दातार
सोमनाथ केदारनाथ हरिद्धार हो या हो काशी
कण-कण में है पहरा तेरा ओ घट-घट के वाशी
महिमा तेरी अपरम्पार मेरे नीलकंठ दातार
चलके आया तेरे द्धार में चलके आया तेरे द्वार
कर दो मेरा भी उद्धार मेरे नीलकंठ दातार
जिसको तेरी शरण मिले वो होता किस्मत वाला
द्धार तुम्हारे आकर खुलता है तकदीर का ताला
दोगे मुझको कब दीदार मेरे नीलकंठ दातार
चलके आया तेरे द्धार में चलके आया तेरे द्धार
कर दो मेरा भी उद्धार मेरे नीलकंठ दातार
कर दो मेरा भी उद्धार मेरे नीलकंठ दातार
****************************************
दर्शन दिया मुझे दर्शन दिया
दर्शन दिया मुझे दर्शन दिया
शिव शंकर मुझसे आन मिले
पलभर में मेरे भाग खुले
तीनों लोक के नाथ ने दर्शन दिया
पहले तो सर पे हाथ रखा
गिर गया में उनके चरणों में
शिवजी ने उठाया बाहों में
भाग जगा हो मेरा भाग जगा
दर्शन दिया भोले शंकर भोले...
विष को अमृत करने वाले
एक हाथ में उनके डमरू था
हाँ उनकी छवि में जादू था
देखा किया में तो देखा किया
भोली-भाली सूरत वाले
थीं साथ में उनके पार्वती
आराध्य मेरे मन की देवी
देख लिया मैने देख लिया
पलभर में मेरे भाग खुले
तीनों लोक के नाथ ने दर्शन दिया
**********************************************
मुझपे भी डालो भोले अपनी नजरिया
मुझपे भी डालो भोले अपनी नजरिया
तेरी थोड़ी सी नजर मेरे जीवन का सफर
कट जाएगा कट जाएगा
हे भोले मेरे मन मंदिर में
हरपाल करना वास हो
काम क्रोध और मोह तृष्णा का
पल-पल करना नाश हो
हे त्रिपुरारी गंगाधारी
मन को बना दो धाम हो
संग-संग चलना मेरे जीवन की डगरिया
तेरी थोड़ी सी नजर मेरे जीवन का सफर
कट जाएगा कट जाएगा
पहली बार मैंने माँगा है तुमसे
ओ बाबा वरदान दो
अपनी पूजा और भक्ति का
सच्चा मुझको ज्ञान दो
कैसे करूँ तेरी अर्चना भोले
कैसे करूँ तेरी पूजा हो
चरणों में बीते मेरी सारी ही उमरिया
तेरी थोड़ी सी नजर मेरे जीवन का सफर
कट जाएगा कट जाएगा
********************************************
शंकर मेरा प्यारा Hindi Lyrics
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे हो हो हो
शिव शंकर की मूरत ला दे
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे
मूरत ऐसी जिसके सर से निकले गंगाधारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
माँ री माँ वो मेरा स्वामी में उसके पथ की अनुगामी
वो मेरा है तारण हारा उससे मेरा जग उजियारा
है प्रभु मेरा अन्तर्यामी सबका है वो रखवाला
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
माँ री माँ वो डमरू वाला हो हो हो
तन पे पहने मृग की छाला हो हो हो
रात मेरे सपने में आया
आकर मुझको गले लगाया
गले लगा कर मुझसे बोला
में हूँ तेरा रखवाला शंकर...
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
0 Comments