भगवान् की प्रतिज्ञा Bhagwan Ki Pratigya

भगवान् की प्रतिज्ञा



मेरे मार्ग पर पैर रखकर तो देख.
कृपा ना बरसे तो कहना,

मेरी तरफ आकर तो देख

तेरा ध्यान ना रखूं तो कहना,

मेरी बातें लोगों से करके तो देख

तुझे मूल्यवान ना बना दूँ तो कहना,

मुझे अपना मददगार बनाकर तो देख

तुझे सबकी गुलामी से ना छुड़ा दूँ तो कहना,

मेरे लिए आंसू बहाकर तो देख

तेरे जीवन में आनंद के सागर ना भर दूँ तो कहना,

मेरे मार्ग पर निकलकर तो देख

तुझे शांति दूत ना बना दूँ तो कहना,

स्वयं को न्योछावर करके तो देख

तुझे मशहूर ना कर दूँ तो कहना,

तू मेरा बनकर तो देख

हर एक को तेरा ना बना दूँ तो कहना,

तेरे सब मार्ग ना खोल 

दूँ तो कहना,

मेरे लिए खर्च करके तो देख

कुबेर के भण्डार ना खोल दूँ तो कहना,

मेरे लिए कड़वे वचन सुनकर तो देख,

सबके होठों से तेरे लिए वाणी अमृत वर्षा ना करवा दूँ तो कहना ll

Post a Comment

0 Comments